Aayudh

Guna Suicide news:शादीशुदा युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड 

सुसाइड

मध्यप्रदेश के गुना शहर की हनुमान कॉलोनी में रहने वाले शादीशुदा युवक ने गुरुवार को जहर खाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक अनिल धाकड़ मूलत विदिशा जिले के लटेरी तहसील के अंतर्गत आने वाले गोपी तलाई गांव का रहने वाला था। अनिल ने गुरुवार को दोपहर करीब दो से तीन बजे के करीब जहर खा लिया था। परिवार वाले पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,गभीर हालत के कारण फिर तीन प्राइवेट अस्पतालों में घुमाया,लेकिन जब वहा इलाज ना हो सका तो वापिस जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

मृतक के भाई ने भाभी और उसकी बहन पर लगाए अरोप  

मृतक अनिल धाकड़ के भाई ने भाभी( मृतिक की पत्नी) और उसकी बहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने मिलकर भाई को जहर दिया है। मृतक विदिशा जिले के लटेरी इलाके के गोपी तलाई गांव का रहने वाला था। वह पिछले तीन साल से गुना शहर की हनुमान कॉलोनी में किराए से कमरा लेकर रहता था। अनिल की शादी 14 फरवरी 2020 को राघौगढ़ की रहने वाली वर्षा धाकड़ के साथ हुई थी। अनिल तब से ही गुना में ही रहता था,वह कुछ काम-धंधा नहीं करता था। माता -पिता गोपी-तलाई में रहकर जो खेती थी उसी से गुजारा चलता था।  

पत्नी और उसकी बहन की प्रताड़ना से तंग आकर किया सुसाइड  

मृतक अनिल के भाई ने बताया कि गुरुवार को जिला अस्पताल में उपचार के बाद रात 9 बजे के आसपास भाई को होश आया तो भाई ने भाभी और उनकी बहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी और उसकी बहन लगातार प्रताड़ित कर रही थी। उसे शक है इन दोनों का कहीं अफेयर चल रहा हैं। दोनों ने मिलकर जहर दिया और खाने के लिए मजबूर किया । भाई ने कहा कि इन्हें सजा जरूर दिलवाना। किसी को मत छोड़ना। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।    

यह भी पढ़े-प्यार में दीवाने पोते ने की दादी की हत्या 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *