Aayudh

Gwalior: शादीशुदा साबिर खान ने दिया लव जिहाद को अंजाम

gwalior , लव जिहाद

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से लव जिहाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर स्थित रामाजी थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी साबिर खान ने लगातार तीन साल तक ऐसी हरकत की जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी।

ग्वालियर (Gwalior) लव जिहाद का पूरा मामला

ग्वालियर के तारागंज क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने हिंदू जागरण मंच के सहियोग से पुलिस में मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने लगातार तीन साल से उसके साथ हो रही आपबीती सुनाई। युवती बताती है कि उसके पड़ोस में रहने वाले साबिर खान नामक युवक ने साल 2021 से लेकर अब तक डरा धमकाकर उसका शोषण किया। आरोपी पर महिला ने दुष्कर्म, मारपीट और धर्मपरिवर्तन करने का दबाव सहित अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया। जब सहनशीलता की सारी हदें पार हो गई तो पीड़िता ने हिंदू समाज के जागरुक संगठन की मदद से अपने ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई।

आरोपी साबिर खान है शादीशुदा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साबिर शादीशुदा है। शादी के पहले युवती की आरोपी से बात होती थी पर युवक की शादी के बाद से दोनों में बात बंद थी। शादी होने के बाबजूद भी साबिर युवती को परेशान किया करता था जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। वह युवती को धमकाता कि मैं सुसाइड नोट पर तेरे पिता और भाई का नाम लिखूंगा, उन्हें जेल हो जाएगी। आरोपी युवती को डरकर और अपनी बातों में फंसाकर रामाजी स्थित मकान में ले आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के साथ आरोपी के घर वाले भी मारपीट करते थे साथ ही उन्होंने उसे जानसे मारने की कोशिश भी की। युवती ने ये भी आरोप लगाया कि उस पर धर्मपरिवर्तन का भी दबाव डाला जा रहा था।

Gwalior पुलिस ने दर्ज किया लव जिहाद का मामला

पुलिस ने आरोपी साबिर खान के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म ,धमकाने और धर्मपरिवर्तन का दबाब डालने जैसे मामलों में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फिल्हाल फरार है जिसकी तलाश जारी है।

यह फभी पढ़ें- जिस कबाड़खाने में हुआ ब्लास्ट उसका मालिक शमीम रजा निकला हिस्ट्रीशीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *