Aayudh

मनोज बाजपेयी ने बताया क्या होगा AI का फिल्मी दुनिया पर असर

मनोज बाजपेयी , AI

हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में एआई (AI) के कदम हर क्षेत्र में पसर रहें हैं जिससे एक ओर लोग इसके फायदे देख रहे हैं तो दूसरी ओर इस से होने वाले नुकसानों को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। द फेबल फिल्म के लिए जर्मनी पहुँचे मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री पर एआई का क्या प्रभाव होगा ये बताया है जिसे सुन कर हर कोई हैरान है।

मनोज बाजपेयी ने बताए AI के नुकसान

इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी से प्रश्न किया गया कि आने वाले समय में एआई (AI) का एक्टर्स पर क्या प्रभाव पड़ सकता है ?  इस पर मनोज ने बताया कि शेखर कपूर साहब हमेशा एक बात कहते हैं कि एआई आपके दरवाज़े पर खट खटा रहा है वो आपको काफी फायदा पहुँचाएगा यदि आप उससे डरें ना। एक्टर आगे कहते हैं कि एआई कभी भी एक एक्टर की जगह नहीं ले सकता। एक हार्ड मास आदमी की जगह कोई भी कम्प्यूटर या मशीन नहीं ले सकती है।

फिल्ममेकिंग पर होगा ऐसा प्रभाव

मनोज बाजपेयी कहते हैं कि एआई से फिल्ममेकिंग में ज़रूर बड़ा बदलाव हो सकता है। एआई की तकनीक की मदद से फिल्ममेकर्स को आसानी होगी और इसकी मदद से समय भी बच सकेगा। आगे अभिनेता कहते हैं कि एआई भले ही कितना ही आगे हो जाए लेकिन इंसान हमेशा उससे एक कदम आगे ही रहेगा।

यह भी पढ़ें- फिल्म ‘शैतान’ में आर माधवन का ये रूप देख डरी उनकी पत्नी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *