Aayudh

ममता बनर्जी ने अधीर रंजन के खिलाफ लड़ने की कर ली पूरी तैयारी

ममता बनर्जी

लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने राज्य की 42 सीटों पर उम्मीवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस बार ममता बनर्जी ने नए चहरों पर दाव लगाया है। बंगाल की ममता दीदी ने हुगली सीट से इस बार रचना बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बार हुगली की सीट से जबरदस्त टक्कर होने वाली है। दरअसल इस सीट से बीजेपी ने लॉकेट चटर्जी को टिकट दिया है। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में हुगली सीट से लॉकेट ने जीत हासिल की थी। इसी के साथ जादवपुर सीट से युवा अभिनेत्री सयानी घोष को टिकट मिला है और इस सीट से पार्टी की वर्तमान सांसद मिमी चक्रवर्ती को इस बार टिकट नहीं मिला है।

ममता बनर्जी ने इन सुपरस्टार को दिया टिकट

बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता दीपक अधिकारी को घाटल लोकसभा सीट से टिकट मिला है। शताब्दी रॉय को बीरभूम से पार्टी ने टिकट दिया है तो वहीं जून मालिया को मिदनापुर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। आपको बता दें की इस बार राजनीतिक पार्टीयों ने अभिनेता के साथ-साथ क्रिकेट के खिलाड़ीयों को भी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। टीएमसी पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को भी लोकसभा का टिकट दिया है। यूसुफ पठान को बरहामपुर से मैदान में उतारा गया है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि यूसुफ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मैदान में रंजन चौधरी को उतारने वाली है, क्योकिं वर्तमान में रंजन चौधरी इस सीट से सीट से सांसद है। भारतीय जनता पार्टी बरहामपुर से डॉ. निर्मल कुमार साहा को पहले ही टिकट दे दिया है।

आखिर क्यों टीएमसी अकेले लड़ेगी चुनाव

इस प्रकार लोकसभा 2024 का चुनाव ममता बनर्जी अकेले ही लड़ेंगी। पश्चिम बंगाल में इंडिया ब्लॉक पूरी तरह से टूट गया है और इसके टूटने की कई वजह बताई जा रही है। मिली जानकारी से ऐसा कहा जा रहा है कि टीएमसी और कांग्रेस गठबंधन के टूटने का कारण रंजन चौधरी की बयानबाजी है, क्योंकि रंजन साल 2023 से लगातार ममता बनर्जी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इस एक तरफा बयान को देखते हुए ये साफ है कि ममता रंजन के खिलाफ कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है। ममता ने सोच लिया है कि इस बार अधीर रंजन को हराना है इस लिए एक ताकतवार चेहरे को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें- दीपक जोशी को अपनाना भाजपा के लिए मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *