Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी निजी राय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कानून-व्यवस्था से जुड़ी ज्यादातर समस्याएं भाजपा और आरएसएस की वजह से पैदा हो रही हैं।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर दिए बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मोदी और अमित शाह सच में सरदार पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं, तो उन्हें आरएसएस पर बैन लगाना चाहिए।
खड़गे ने सरदार पटेल के 1948 में लिखे एक पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें पटेल ने कहा था कि आरएसएस ने ऐसा माहौल बनाया जिससे महात्मा गांधी की हत्या जैसी त्रासदी हुई।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह नेहरू और पटेल के बीच मतभेद दिखाने की कोशिश करती है, जबकि दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते थे। खड़गे का यह बयान पीएम मोदी की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पटेल जम्मू-कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया।
READ MORE: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता का दावा: “भाई ने सुसाइड नहीं किया, दो लोगों ने की हत्या”