टीएमसी सांसद महुआ माईत्रा को बीते दिन आचार समिति (एथिक्स कमेटी) की बैठक में बुलाया गया।तृणमूल कांग्रेस की सांसद पर पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगे हैं।महुआ मोईत्रा ने अब समिति अध्यक्ष पर ही अश्लील और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगा दिया है तो वहीं समिति अध्यक्ष ने सांसद पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं।
महुआ मोईत्रा ने लगाए आचार समिति पर आरोप
2 नबम्बर को टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) के सामने पेश हुई।उनपर कैश फॉर क्वेरी का मामला सामने आया है जिसपर जब सांसद से सवाल किया गया तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।माईत्रा का कहना है कि समिति ने उनसे अश्लील और आपत्तिजनक सवाल किए हैं।
टीएमसी सांसद ने किया असंसदीय भाषा का प्रयोग
जब मीडिया ने समिति अध्यक्ष विनोद सोनकर से बात की तो उन्होंने बताया कि महुआ मोईत्रा से जब सवाल किए गए तो वह गुस्सा होने लगीं।वह आगे बताते हैं कि उन्होंने वही सवाल किए जो व्यवसायी हीरेनंदानी ने और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए हैं।हमने उन्हें तीन ऑप्शन दिए थे जिनमें से वह उत्तर लिखित,मौखिक और समिति के सामने भी दे सकती थी।साथ ही महुआ माईत्रा ने सभा प्रमुख और समिति के सदस्यों के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने छोटे भाई के लिए मांगा जनता से समर्थन