AIIMS Bhopal: मध्यप्रदेश में कैंसर मरीजों के लिए राहत की बड़ी खबर है। एम्स भोपाल में राज्य का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक तैयार किया जा रहा है, जो 2026 तक शुरू हो जाएगा। इस ब्लॉक में मरीजों को जांच से लेकर इलाज तक की सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।
अभी तक कैंसर मरीजों को एम्स के अलग-अलग विभागों में भटकना पड़ता था, लेकिन नए ब्लॉक में कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, सर्जरी, टारगेट थेरेपी, मेंटल हेल्थ काउंसलिंग और स्टेम सेल ट्रीटमेंट जैसी सभी सेवाएं एक छत के नीचे मिलेंगी।
यहां गंभीर मरीजों के लिए प्रेफरेंस सिस्टम भी बनाया जाएगा, ताकि उनकी स्थिति के अनुसार तत्काल इलाज हो सके। साथ ही, एक स्मार्ट स्क्रीनिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिससे मरीजों की जांच और इलाज की प्राथमिकता तय की जाएगी।
एम्स के अनुसार, हर साल करीब 36 हजार कैंसर मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें 60% अन्य जिलों से होते हैं। एम्स भोपाल के कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कर ने बताया कि नया ब्लॉक प्रदेश में कैंसर इलाज की दिशा बदल देगा। इसमें गामा नाइफ और पीईटी-सीटी स्कैन जैसी एडवांस सुविधाएं भी होंगी, जिससे मरीजों को बेहतर और समय पर उपचार मिल सकेगा।
READ MORE: अफगानिस्तान-पाकिस्तान शांति वार्ता फिर विफल; सीमा पार आतंक पर नहीं बनी बात