मंदसौर जिले के संजीत नाका क्षेत्र की मयूर कॉलोनी में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। तेंदुआ कॉलोनी की गलियों में दौड़ता हुआ एक मकान में जाकर बैठ गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग, पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई।
वन विभाग ने गांधीसागर अभ्यारण से एक्सपर्ट टीम को मंदसौर बुलाया। तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और ट्रेंकुलाइज करने की सही लोकेशन तलाशी गई। जिस घर में तेंदुआ मौजूद था, वहां की गली में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवाजाही पूरी तरह रोक दी। सुरक्षा के चलते लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई, हालांकि कई लोग छतों से रेस्क्यू ऑपरेशन देखने पहुंचे।
READ MORE: बांग्लादेश में भारत-विरोधी बयानबाजी पर MEA का सख्त रुख, उच्चायुक्त को तलब किया
करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश किया। बेहोशी की हालत में पड़े तेंदुए को टीम ने सावधानीपूर्वक उठाकर पिंजरे में बंद किया। रेस्क्यू के दौरान दो डॉक्टर भी मौके पर मौजूद रहे।
जिला वन अधिकारी संजय रायखेरे ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ नर है, जिसकी उम्र करीब 5 से 8 साल के बीच है। रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
READ MORE: टाइगर स्टेट में संकट; एक साल में 54 बाघों की मौत से हड़कंप