मध्य प्रदेश में 2023 का विधानसभा चुनाव होने में अब ज्यादा दिन नही बचे है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. लेकिन अभी तक सीएम शिवराज सिंह चौहान की सीट का ऐलान नहीं हुआ है.
एैसे में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता से पुछ रहे है कि मैं ‘चुनाव लड़ूं या नहीं’? जब सीएम शिवराज सिंह चौहान से पुछा गया की आप क्यों बार-बार एैसे सवाल पुछ रहे है कि चुनाव लड़ू या नही लड़ू तो इस पर उनका एैसा जवाब आया जो आप सबको हैरान कर देगा.
मध्य प्रदेश की जनता से हमारा परिवार का रिश्ता है
जब सीएम शिवराज सिंह चौहान से पुछा गया कि आप जनता से एैसे सवाल क्यों करते रहते है कि चुनाव लड़ू या नही. इस पर उनका जवाब कि “इस सब का मतलब भाई-बहन समझते हैं. शिवराज मामा और उनके प्रदेश के परिवार समझती है. मध्य प्रदेश की जनता मेरा परिवार है.
इसी लिए चुनाव लड़ेंगे तो अपने परिवार से पुछ कर ही न लड़ेंगे. हम अपनी जनता से पुछते है कि चुनाव लड़े की नही, तो जनता कहती है लड़ो. सीएम ने लोगों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया.
ये तो हमारे और परिवार के बीच का गहरा रिश्ता है. मीडिया के लोगों से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ये तो हमारे और परिवार के बीच का गहरा रिश्ता है. इस रिश्ते को सब नही समाझ पाएंगे.
ये भी पढ़े- शहवाज ने बनाया हिंदू युवती को लव जिहाद का शिकार