भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। 21 फरवरी को प्रदेश सरकार की तरफ से अपने-अपने सरकारी स्कूलों में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि दी जाएगी। पिछले दिनों ही सीएम मोहन यादव ने विद्यार्थियों को स्कूटी भी दी थी।
बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी। उन्होनें छात्रों से कहा कि वो सरकारी नौकरी के साथ-साथ उद्योग में भी अपनी भागीदारी दें। रोजगार और स्वरोजगार सहित जीवन के हर क्षेत्र में मुकाम हासिल करें। आपको बता दें कि प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मोहन सरकार आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है।