भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से Love Jihad का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक तरफ जहाँ पूरा देश महिला दिवस का जश्न मना रहा है तो वहीं राजधानी भोपाल की एक युवती ने आत्महतया कर ली।
युवती की आत्महत्या के पीछे का कारण कोई और नहीं बल्कि एक मुस्लिम युवक है। जिसने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके साथ मारपीट की।
Love Jihad : युवती का बयान
युवती की मौत से पहले परिवारजनों ने उसका बयान रिकॉर्ड किया, वीडियो में युवती ने मुस्लिम युवक को इसका जिम्मेदार बताया है।
युवती ने कहा -“सेज ने उसे एक साल से परेशान कर दिया है। कहता था प्यार किया है, लेकिन धोखा दिया है उसने हर चीज़ में…मैं परेशान हो गई, इसलिए ये कदम उठा लिया।”
युवती से जब पूछा गया कि उसने घर पर इसक जानकारी क्यों नहीं दी, तो युवती ने कहा – “कहता था घरवालों को मार डालूंगा।”
अब जरा सोचिए की कैसे मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथी लोगों द्वारा हिन्दू समुदाय की बेटियों को शिकार बनाया जा रहा है। प्यार का झांसा देकर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है।
वीडियो में लड़की रोते हुए बस यही कह रही है कि सेज ने उसे धोखा दिया, एक साल से परेशान कर दिया। लड़की के आँसू इस बात की गवाही दे रहें है कि उस कट्टर मुस्लिम युवक ने उसे कितना प्रताड़ित किया होगा।
घरवालों को जान से मारने की दी धमकी
युवती से जब पूछा गया कि उसने घर पर यह सबकुछ क्यों नहीं बताया तो युवती ने कहा कि सेज उर्फ़ शहजान ने घरवालों को मारने की धमकी दी थी। मेरे साथ भी कई बार मारपीट कर चुका है।
अब जरा सोचिए कि किस तरह से लड़की को डराया और धमकाया जा रहा था। मुस्लिम युवक की इतनी हिम्मत हो गई कि उसने परिवार वालों को भी मारने की धमकी दे डाली।
हिन्दू समाज की मासूम और भोली-भाली लड़कियों को मुस्लिम समुदाय के कट्टर लोगों द्वारा एक मिशन को अंजाम देने के लिए फंसाया जाता है। जब मकसद पूरा हो जाता है तब उन्हें छोड़ दिया जाता है।
लड़की से माँगता था पैसे
आपको बता दें कि मुस्लिम युवक लड़की से पैसे माँगता था, लड़की ने उसे कुछ पैसे दिए भी, मगर जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो उसने युवती के साथ मारपीट की।
इस घटना को युवती अपने घरवालों को भी नहीं बता पा रही थी। अंदर ही अंदर घुट रही थी और अंत में उसने एक ऐसा कदम उठाया जिसने उसकी जान ले ली। युवती ने जहर खा लिया।
शहजान पर होगी FIR
मामला जैसे ही पुलिस तक पहुंचा, पुलिस ने इसपर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा भी इसके लिए प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद पुलिस ने शहजान को अपने हिरासत में ले लिया है।
मगर यह कोई पहली घटना नहीं है, ऐसी कई घटनाएं हर रोज़ सामने आती हैं। कट्टर मुस्लिम युवकों के द्वारा हिन्दू समाज की मासूम बच्चियों को अपना शिकार बनाया जाता है।

ALSO READ : CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान…धर्मांतरण कराने वालों को होगी फाँसी