iphone 17 Sale: इंडिया में आज से iphone 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है। एप्पल के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए लोगों में गजब का उत्साद देखने को मिल रहा है। आईफोन खरीदने के लिए आधी रात से ही दिल्ली, मुबंई, पुणे और बेंगलुरू में एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतार लगी है।
#WATCH मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025
एप्पल ने आज भारत में अपने iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू कर दी है। pic.twitter.com/Wu1qkmjALy
चाहे फिर वो मुंबई का जियो सेंटर हो या दिल्ली का साकेत मॉल चारो तरफ iPhone 17 के दीवानों का हुजूम उमड़ रहा है। सभी Apple iPhone 17 सीरीज की चाहत रखने वाले पैसे लेकर स्टोर्स के बहार अपनी – अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/cskTiCB7yi
आपको बता दें कि मुंबई में तो एप्पल स्टोर के बाहर इतनी भीड़ है कि मारा-मारी तक की भी नौबत आ गई है। बहरहाल, आईफोन के लिए रात से ही लंबी लाइन लगी हुई है।
#WATCH | Delhi: A customer says, "This time, the design has changed. I had the 15 Pro Max last time, and it seemed like a pretty good upgrade compared to that. The camera is much upgraded, and the processor has changed. The battery has also increased a bit, so that's why I felt… https://t.co/XaIIIneYBE pic.twitter.com/RIqND5uYZH
— ANI (@ANI) September 19, 2025
राजधानी दिल्ली और मुंबई से लगातार तस्वीरें सामने आ रही है, जिन्हें देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईफोन को लेकर लोगों कितना ज्यादा क्रेज है। आपको बता दें कि कई ग्राहकों ने पहले से ही Apple iPhone 17 के लिए बुकिंग कर रखी थी। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि जो बुकिंग नहीं कर पाए, वे भी इस उम्मीद के साथ लाइन में लगे है कि शायद उन्हें भी iPhone 17 मिल जाए।
आपतको बता दे कि iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है। जबकि, iPhone Air 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है। बात अगर प्रो मॉडल की करे तो इसकी शुरूआती रेट 1,34,900 रुपये है और Pro Max 1,49,900 रुपये के दाम पर बिक रहा है।
READ MORE: एक बार फिर भूकंप से कापी कामचटका की धरती; 7.8 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी