दिल्ली के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। 5 अक्टूबर की रात रामकेश की जली हुई लाश उसके फ्लैट में मिली थी। पहले यह हादसा लगा, लेकिन जांच में पता चला कि यह हत्या थी।
पुलिस के अनुसार, 21 साल की अमृता फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है और मई 2025 से रामकेश के साथ लिव-इन में रह रही थी। रामकेश के पास अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो थे, जिन्हें वह डिलीट नहीं कर रहा था। इसी बात पर अमृता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
5 अक्टूबर की रात तीनों ने मिलकर पहले रामकेश का गला घोंटा और फिर तेल, घी और शराब डालकर उसके शव को जला दिया। सुमित, जो LPG डिस्ट्रीब्यूटर है, उसने गैस सिलेंडर का वॉल्व खोलकर आग लगा दी ताकि मामला हादसे जैसा लगे। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से हार्ड डिस्क, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
READ MORE: बिहार के बाद अब 12 राज्यों में लागू होगा SIR, चुनाव आयोग ने किया ऐलान