मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के इस अंतिम दौर सभी दल जनता को लुभाने के हर तरीके अपना रहे है। जैसा की कहा जाता है चुनाव में प्रलोभन देने के लिए राजनितिक दल शराब , नकद और अन्य सामान वितरित करते है। प्रदेश में चुनाव प्रचार ज़ोरों शोरों से चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस के कद्दवर नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज किया गया। बता दें , कांग्रेस ने एक बार फिर उमंग सिंघार को धार जिले की गंधवानी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार पर केस दर्ज
धार जिले के गंधवानी में गुरुवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार पर केस दर्ज किया गया है। बुधवार रात उनके प्रचार वाहन से अंग्रेजी शराब की पेटियां पकड़ी गईं। बता दें ,उमंग सिंघार के अलावा गाड़ी के ड्राइवर सीताराम केशरिया और गाड़ी में मौजूद सचिन मुलेवा को भी आरोपी बनाया गया है।दरअसल बुधवार की रात कों FST टीम को सूचना मिली की विधानसभा चुनाव के अंतर्गत अवैध शराब कों बाटा जा रहा है। जिसके बाद धार जिले की गंधवानी में टीम पहुंची और पुलिस ने कांग्रेस के प्रचार वाहन से 26 पेटी अवैध शराब जप्त की थी। उस वाहन पर गंधवानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार के पोस्टर भी लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने पार्टी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की “ कुछ लोगों द्वारा सुचना मिली जिसके बाद SFT टीम सक्रिय हुई। जांच के दौरान टीम ने टवेरा गाड़ी में की शराब की पेटियां मिली जिसके बाद कार्रवाई की गयी।गाड़ी पर कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर लगे हुए हैं, जांच के बाद गाड़ी और आरोपियों के खिलाफ रासतास की कार्रवाई की जाएगी।
उमंग सिंघार पर लगे है रेप के आरोप
उमंग सिंघार गंधवानी विधानसभा सीट पर तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे है। वहीं, एक बार फिर कांग्रेस ने गंधवानी सीट पर उमंग सिंघार को चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें उमंग सिंघार अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले दिनों आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग करके इन्होंने प्रदेश में एक नई राजनीतिक जंग छेड़ दी थी। पहले उमंग सिंघार पर रेप जैसे संगीन आरोप भी लग चुके है। हालाँकि , हाईकोर्ट ने सिंघार के खिलाफ एफआईआर को रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़े -पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीत ले तो सेमीफाइनल में होगा भारत से मुकाबला