Aayudh

Categories

कोलकाता में मेसी की झलक न मिलने पर भड़के फैंस, स्टेडियम में की तोड़फोड़; वीडियो वायरल

Lionel Messi India Visit

Lionel Messi India Visit: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी की झलक पाने पहुंचे फैंस नाराज हो गए। मेसी स्टेडियम में केवल 10 मिनट के लिए रहे और फुटबॉल भी नहीं खेला। इससे नाराज होकर फैंस ने कुर्सियां और बोतलें फेंकनी शुरू कर दी और मैदान में घुसने की कोशिश की।

फैंस का आरोप है कि मेसी के चारों ओर सिर्फ नेता और अभिनेता मौजूद थे, आम दर्शकों को उनसे दूर रखा गया। कई लोगों ने ₹2,000 से ₹12,000 तक खर्च करके टिकट खरीदी थी, लेकिन वे मेसी का चेहरा भी ठीक से नहीं देख पाए। इसके अलावा, आयोजन में शाहरुख खान के आने का वादा भी पूरा नहीं हुआ, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।

स्थिति बिगड़ने पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और मेसी को वीवीआईपी सुरक्षा के साथ जल्दी स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। आयोजकों और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि महंगे टिकट और घंटों इंतजार के बावजूद फैंस को मेसी की झलक नहीं मिल पाई।

लियोनेल मेसी भारत में UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में ‘GOAT इंडिया’ टूर पर हैं। उनका दौरा कोलकाता से शुरू हुआ और अब वे हैदराबाद में एग्जीबिशन मैच में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मुंबई और नई दिल्ली में भी कार्यक्रम हैं। दौरे का समापन 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ होगा।

फैंस ने आयोजन की खराब व्यवस्था और मेसी के कम समय में जाने पर गहरा निराशा जताई। सोशल मीडिया पर भी नाराजगी और हंगामे के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

READ MORE: 14 साल बाद भारत लौटे लियोनेल मेसी, कोलकाता में उमड़ा फैंस का सैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *