Aayudh

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की जान को किससे है खतरा

योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा से ही उनकी निडरता के कारण ना केवल देश भर में प्रसिद्ध हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व के चर्चे दुनिया भर में फैले हुए हैं। ऐसे में सीएम योगी के दुश्मनों की भी एक लम्बी लिस्ट है। जिसके चलते ही कुछ पहले एक खबर चर्चा में आई थी जिसमें भारतीय किसान मंच और भारतीय गौ सेवा अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को कथित तौर पर ईमेल के ज़रिए एक धमकी मिली थी। जिसपर द्वेंद्र तिवारी का कहना था कि वह पाकिस्तानी ऐजेंसी आईएसआई के आतंकियों द्वारा दी गई है।

धमकी में थी योगी को जान से मारने की बा

इस धमकी में आतंकियों ने सीएम योगी समेत राम मंदिर को बम से उड़ाने और एसटीएफ चीफ को जान से मारने की बात कही गई थी। जिस के बाद से ही देवेंद्र अपनी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी की मांग कर रहे थे। जब इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और जांच ऐजेन्सियाँ हरकत में आई तो मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दो आरेपियों का नाम ताहर सिंह और ओमप्रकाश है जिन्हें पुलिस ने लखनऊ ने पकड़ा है। इन दो आरोपियों ने ही फेक आईडी से देवेंद्र तिवारी को धमकी दी थी ।

कौन है नेता का जानी दुश्मन

ये जानकर आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी कि इस पूरी साज़िश का मास्टरमाइंड खुद देवेंद्र ही था। आरोपियों ने अपने बयान में साफ किया कि देवेंद्र ने ही उनको नए फोन दिए और फेक आईडी के ज़रिए ऐसा मेल भिज वाया। जिसमें पीछे का सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि वह सोशल मीडीया पर फेमस हो जाए और बड़ा नेता बन जाए साथ उन्हें भी कोई बड़ी सिक्योरिटी सरकार के द्वारा मिल जाए। बतादें कि सच सामने आने का बाद से ही देवेंद्र गायब है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- प्रेमानंदजी महाराज के बचपन का ये अनसुना किस्सा जानकर हो जाएंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *