गुरूवार को इंदौर के पलेशिया थाने के सामने बजरंगदल के कार्यकर्ता नशे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तब पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज करदी जबकि कार्यकर्ताओं का ये प्रदर्शन पूर्व सूचित और शांति पूर्ण था .पुलिस ने करीब 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था .हालांकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर उच्च स्तारिये जाँच की बात कही.
क्या है पूरा मामला
इंदौर के पलासिया थाने के सामने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने नशे के खिलाफ प्रदर्शन किया . प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर मकरंद देउस्कर को बुलाने की मांग की कमिश्नर तो नहीं आये पर अफसरों के कहने पर पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया . पुलिस ने करीब 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जिसके बाद प्रदर्शनकारी जेल में भी भूख हड़ताल करने बैठ गए थे .
क्या हैं दोनों पक्षों के मत
पुलिसकर्मियो का कहना है कि कार्यकर्ताओं ने छप्पन पर जाकर पत्थर बाज़ी की वाहनों के साथ तोड़ फोड़ की जिसमे पुलिस के कुछ लोग भी घायल हो गए परन्तु कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे पर पुलिस ने ही अचानक से लाठी चलाना शुरू कर दिया .
गृहमंत्री ने दिया सख्त करवाई का आश्वासन
बजरंगदल के प्रदर्शन के दौरान करीब 15 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गयी जिनपर पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर लाठी चार्ज की ,इस घटना से नाराज़ बजरंगदल और हिन्दू संगठनो को देखकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना की उच्च स्तारिये जाँच की बात कही . साथ ही आज सुबह हुई प्रेस कांफ्रेंस पलासिया के टीआई संजय बैस को हठाने की बात कही .