Lalu Family Dispute: लालू प्रसाद यादव के परिवार में बहुओं और बेटियों को लेकर विवाद ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। परिवार की बहू रोहिणी आचार्य ने परिवार से अलग रहने और घर छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद उनके और परिवार के बीच तनातनी बढ़ गई। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि उन्हें गालियां दी गईं और उनके साथ गलत व्यवहार हुआ। उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों पर भी मायका छुड़वाने का आरोप लगाया।
बीजेपी ने इस विवाद पर हमला बोला। पार्टी ने कहा कि जिस परिवार में बहू-बेटियों के साथ ऐसा होता है, अगर वही लोग सत्ता में आते तो बिहार की महिलाओं के साथ कैसा सलूक होता। पार्टी ने कहा कि बिहार की जनता ने RJD को सत्ता से दूर रखकर “जंगलराज” से बचाया।
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने रोहिणी की पीड़ा को समझते हुए कहा कि परिवार में तनाव होने पर दर्द गहरा होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हालात जल्द सुधरेंगे। वहीं, जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने इसे लालू परिवार का निजी मामला बताया और इसे राजनीतिक रंग देने से बचने की सलाह दी।
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी बहन के अपमान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और चेतावनी दी कि परिवार को निशाना बनाने वालों को जनता माफ नहीं करेगी। रोहिणी ने दिल्ली में अपनी बहन मीसा भारती से मुलाकात की और फिलहाल मुंबई में अपनी सास के पास रहने का फैसला किया।
READ MORE: बांग्लादेश में हाई अलर्ट; आज शेख हसीना पर ऐतिहासिक फैसला, कई शहरों में हिंसा और तनाव बढ़ा