Kurnool Bus Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। चिन्नाटेकुर गांव के पास बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही एक प्राइवेट बस में आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे की वजह एक बाइक से टक्कर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बस हाईवे (NH-44) पर जा रही थी तभी अचानक सामने से आ रही बाइक बस से टकरा गई और उसके नीचे फंस गई। इससे बस के फ्यूल टैंक का ढक्कन खुल गया और आग लग गई। कुछ ही सेकंड में आग पूरी बस में फैल गई। हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई।
आग लगने के बाद बस का दरवाजा जाम हो गया, जिससे कई यात्री बाहर नहीं निकल पाए। करीब 19 यात्रियों ने खिड़कियों और इमरजेंसी गेट तोड़कर अपनी जान बचाई, लेकिन वे बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि बस में सवार ज्यादातर लोग 25 से 35 साल के थे और हादसे के वक्त सो रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पुलिस शवों की पहचान में जुटी है क्योंकि कई शव पूरी तरह जल चुके हैं।