Aayudh

Kunal Kamra का पैरोडी विवाद: Copyright Notice, FIR और पुलिस पूछताछ—क्या है पूरा मामला?

Kunal Kamra

Kunal Kamra Controversy : मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बनाने के कारण उन्हें विवादों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है, और अब तक उन्हें दो समन जारी किए जा चुके हैं।

वहीं, टी-सीरीज ने कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस भेजा है, जिससे मामला और गरमा गया है। Kunal Kamara ने न सिर्फ इस नोटिस को गलत बताया, बल्कि कलात्मक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला करार दिया।

Kunal Kamra पर क्यों हो रहा विवाद?

सब कुछ तब शुरू हुआ जब कामरा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने “हवा हवाई” की पैरोडी बनाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा। गाने में उन्होंने कहा कि “साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई हैं और उनका नाम निर्मला ताई है।”

इसके अलावा, उन्होंने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने की पैरोडी बनाकर एकनाथ शिंदे को गद्दार बताया। इस पैरोडी में उन्होंने शिंदे के शिवसेना से बगावत करने, विधायकों को गुवाहाटी ले जाने, और उनके ऑटो रिक्शा चलाने के पुराने दिनों का जिक्र किया।

शिंदे समर्थकों को यह पैरोडी नागवार गुजरी और 22 मार्च की रात शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी।

T- Series पर कामरा का पलटवार

टी-सीरीज ने कामरा को कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस भेजा, जिस पर उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा:

“हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के ओरिजिनल लिरिक्स या इंस्ट्रुमेंटल का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर तुम इस वीडियो को हटाते हो, तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो को भी हटाना पड़ेगा।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ को यूट्यूब से ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे उनकी कमाई बंद हो गई है।

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस मामले पर कहा: “हास्य और कटाक्ष की एक मर्यादा होती है। ऐसा लगता है कि कामरा ने सुपारी लेकर यह वीडियो बनाया है।”

Kunal Kamra पर FIR दर्ज, कॉल रिकॉर्डिंग की होगी जांच

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा कि कुणाल कामरा के बैंक स्टेटमेंट, कॉल रिकॉर्डिंग और CDR (कॉल डेटा रिकॉर्ड) की जांच होगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके पीछे कौन लोग हैं।

मुंबई पुलिस की कार्रवाई

मुंबई पुलिस ने:
31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया
24 मार्च को कामरा पर FIR दर्ज की
शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की

कामरा का बयान: “मुझे इस भीड़ का डर नहीं”

कुणाल कामरा ने अपने बयान में कहा, “मुझे इस भीड़ का डर नहीं है और मैं अपने बिस्तर के नीचे छुपकर इसका खत्म होने का इंतजार नहीं करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा, “हमारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार सिर्फ अमीरों और ताकतवर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं है, भले ही आज की मीडिया हमें ऐसा ही विश्वास दिलाने की कोशिश करे।”

मीडिया और सरकार पर तंज

उन्होंने भारत में प्रेस फ्रीडम रैंकिंग (159) पर सवाल उठाते हुए कहा: “अगर आप एक ताकतवर व्यक्ति पर मजाक नहीं झेल सकते, तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा अधिकार खत्म हो गया।”
उन्होंने यह भी पूछा: “क्या कानून उन लोगों पर भी लागू होगा, जिन्होंने गुस्से में आकर तोड़फोड़ की? क्या यह BMC के उन अधिकारियों पर भी लागू होगा, जिन्होंने बिना सूचना के हैबिटेट कॉमेडी क्लब को हथौड़ों से तोड़ दिया?”

आगे क्या होगा?

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि मुंबई पुलिस की पूछताछ में क्या सामने आता है और क्या कामरा पर आगे कोई कानूनी कार्रवाई होगी। इस पूरे विवाद ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाम राजनीतिक सत्ता की बहस को फिर से हवा दे दी है।
अब देखना यह होगा कि कामरा इस विवाद से कैसे निपटते हैं और आगे क्या रुख अपनाते हैं।

ALSO READ : Congress विधायक Dr. Rajendra Kumar Singh का विवादित बयान: साधु-संतों को बताया ‘सांड’, BJP ने किया पलटवार

WATCH : https://youtu.be/wLVXnjNrp1s?si=Wb2tNs87Pj3a5IDU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *