Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाकों में सोमवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
सबसे ज्यादा बारिश दक्षिण कोलकाता के गड़िया कमदहारी इलाके में 332 मिमी दर्ज की गई। जोधपुर पार्क, कालीघाट, टॉपसिया और बालीगंज जैसे क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई। थांटनिया (उत्तरी कोलकाता) में 195 मिमी बारिश हुई।
बारिश की वजह से सड़कों, घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गए हैं, जिससे हावड़ा और अन्य रूटों पर ट्रेनें बाधित हुई हैं। कोलकाता मेट्रो की सेवा भी प्रभावित है; शहीद खुदीराम से मैदान तक मेट्रो सेवा बंद कर दी गई है।
आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र भारी वर्षा की वजह है। अगले दो दिन तक दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 25 सितंबर के आसपास एक और नया कम दबाव क्षेत्र बनने की आशंका है।
इंडिगो एयरलाइन ने कोलकाता एयरपोर्ट के लिए एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों से कहा है कि फ्लाइट स्टेटस चेक करें और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें।
स्थिति को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।
READ MORE: भारत-अमेरिका रिश्तों में नई उम्मीद; जयशंकर और मार्को रुबियो की अहम मुलाकात