छत्तीसगढ़ ,राजस्थान ,मध्यप्रदेश ,तेलंगाना और मिज़ोरम इन पांच राज्यों में साल के अंत यानी नवंबर तक चुनाव होने वाले हैं चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी ज़ोरों पर हैं वही यह अटकलें लगाई जा रही है कि आचार संहिता कब तक लगाई जा सकती है। चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी के अंतिम चरण में है इसके बाद आधिकारिक रूप से चुनाव की तारीखों के ऐलान एवं आचार संहिता लगने का इंतज़ार किया जा रहा है।
कब लगाई जाएगी आचार संहिता
मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनावी गहमा गहमी के बीच चुनाव की उलटी गिनती अब शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में जल्द ही चुनाव की तारीखे सामने आने वाली है चुनावी पोस्टर्स और बैनर्स उतरवाने की तैयारी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर को चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है वहीं 6 अक्टूबर के आस पास से प्रदेश में अचार संहिता लगाई जा सकती हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। फिलहाल आधिकारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा है। माना यह भी जा रहा है की आगामी 10 दिन के अंदर इसका भी ऐलान हो जाएगा।
इन पाँच राज्यों में एक साथ लगेगी आचार संहिता
चुनाव आयोग द्वारा 4 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए फाईनल सूचि का प्रकाशन कर दिया गया है। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा नए वोटर्स के नाम जोड़ने व हटाने के साथ-साथ वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम भी पूरा हो गया है। इससे ये कहा जा सकता है की मध्यप्रदेश में चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
आपको बता दें पूर्व आंकड़ों के मुताबिक यह अनुमान लगाए जा रहे हैं की चुनाव एक ही चरण में पूरा होगा और साथ ही नवंबर के अंत तक आपको इन पाँचों प्रदेशों में अपके नए मुख्यमंत्रियों के चेहरे देखने को भी मिल जायेंगे। जहां इन पांचों राज्यों में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी चल रही है वहीं साथ ही में इन राज्यों में अचार संहिता भी लगाई जायेंगी और एक ही साथ यानी एक ही दिन इन प्रदेशों में मतगणना के नतीजे भी निकाले जायेंगे।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी को मिला दूसरा बड़ा झटका,इस नेता ने किया पार्टि को अलविदा