UK: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने अपने छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू से सभी शाही उपाधियां और ‘प्रिंस’ का खिताब छीन लिया है। इसके साथ ही उन्हें लंदन के पास स्थित उनके आलीशान घर ‘रॉयल लॉज’ को खाली करने का आदेश दिया गया है। यह कदम एंड्रयू के नाम पर लगे यौन शोषण के आरोपों और विवादों के बाद उठाया गया है।
बकिंघम पैलेस के अनुसार, किंग चार्ल्स ने यह फैसला शाही परिवार की साख बचाने के लिए लिया है। अब एंड्रयू को ‘एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर’ के नाम से जाना जाएगा। बताया गया कि वे 2003 से रॉयल लॉज में रह रहे थे, जो पहले क्वीन एलिजाबेथ की मां का घर था।
प्रिंस एंड्रयू पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी अपराधी जेफ्री एपस्टीन के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया था। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है। किंग चार्ल्स ने कहा कि शाही परिवार पीड़ितों के साथ है और ऐसे मामलों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
READ MORE: एनडीए का संकल्प पत्र जारी, बिहार में विकास और रोजगार का वादा