Aayudh

Categories

केजरीवाल को तीन दिन में देना होगा दिल्ली क्राईम ब्रांच के नोटिस का जवाब

अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक ओर से ईडी एक के बाद एक समन जारी करती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर नेता को दिल्ली के क्राईम ब्रांच की ओर से भी नोटिस जारी हो गया है। इसके तहत नेता को तीन दिन के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा।

केजरीवाल ने नहीं की मुलाकात

आज शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली क्राईम ब्रांच की टीम पहुँची। टीम ने 5 घंटे सीएम का इंतजार किया लेकिन फिर भी उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। दरअसल टीम का कहना था कि वह केजरीवाल की ही रिसीविंग चाहती हैं पर लम्बे इंतजार के बाद टीम को नोटिस पार्टी के लोगों को ही देकर लौटना पड़ा।

तीन दिन में देना होगा जवाब

बतादें कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायक खरीदने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि बीजेपी ने आप के सात विधायको को 25 करोड़ रूपए देकर खरीदने की कोशिश की है। जिसपर बीजेपी द्वारा दिल्ली कमिश्नर को इस आरोप की जांच करने को कहा गया। साथ ही इस नोटिस में पुलिस द्वारा सीएम को तीन दिन का समय दिया गया है। इस दौरान उन्हें सबूत बताने होंगे और उन सात विधायकों के नाम भी देने होंगे जिन्हें बीजेपी ने लालच दिया था।

यह भी पढ़ें- Lal Krishna Advani: आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर गर्माई सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *