Katrina Kaif: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कटरीना मैरून रंग के गाउन में नजर आ रही हैं। फैंस का दावा है कि इस तस्वीर में कटरीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। हालांकि अब तक कटरीना या विक्की कौशल की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वायरल तस्वीर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह
Katrina kaif is the only female celebrity whom I have loved since I was a toddler for beauty and grace since she was in her 20s and now my Queen is going to be a momma 🥺😭❤️bhagwan pls bless her with all happiness I'm ok with all but low-key want Kay to have a baby boy😍 https://t.co/elcc03aHaC
— File (@chromatinmii) September 19, 2025
यह तस्वीर किसी ऐड शूट के दौरान ली गई है। कटरीना इस तस्वीर में एक मैरून गाउन में नजर आ रही हैं और उनके आसपास क्रू मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर थोड़ी दूर से ली गई है और और काफी धुंधली है, लेकिन फैंस का मानना है कि इसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर विक्की-कैट को बधाइयां मिलने लगी हैं।
इस तस्वीर को लेकर अब तक हजारों यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और कटरीना को मां बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पहले भी उड़ चुकी हैं अफवाहें
कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं। 30 जुलाई को विक्की और कैटरीना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कैटरीना ने ओवरसाइज़्ड कपड़े पहने थे और चलने के दौरान वह कुछ ज्यादा ही सावधानी बरत रही थी। इसी के बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद वे प्रेग्नेंट हैं।
क्या जल्द होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट?
हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज Bads of Bollywood के प्रीमियर में भी विक्की कौशल अकेले पहुंचे थे, जिससे एक बार फिर कटरीना की गैरहाजिरी को लेकर सवाल उठे। अब जबकि उनकी बेबी बंप वाली तस्वीर वायरल हो रही है, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये जोड़ा जल्द ही खुशखबरी साझा करेगा।
फिलहाल इंतजार है आधिकारिक पुष्टि का
हालांकि इस वायरल तस्वीर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस का उत्साह देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि विक्की-कैट के पहले बच्चे की खबर का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
READ MORE: टैरिफ के बाद ट्रंप प्रसाशन का नया आदेश भारतीयों पर पड़ेगा भारी; H-1B वीजा की फीस में बढ़ोतरी