Karwa Chauth Mehndi Design: कल है Karwa Chauth 2025, एक ऐसा त्योहार जिसका इंतजार हर सुहागिन महिला पूरे साल करती है। ये दिन सिर्फ व्रत और पूजा का नहीं होता, बल्कि ये मौका होता है खुद को सजाने-संवारने का, पति के लिए अपने प्यार को और खास तरीके से जाहिर करने का। और जब बात सजने की हो, तो Mehndi Design की बात कैसे न हो?
हर साल की तरह इस बार भी मार्केट में bridal mehndi से लेकर minimal mehndi design तक कई खूबसूरत और नए डिजाइन्स आ चुके हैं। अगर आप भी सोच रही हैं कि इस करवा चौथ पर क्या लगवाएं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद स्पेशल और ट्रेंडिंग डिजाइनस। इन पर अगर अभी नज़र डाली, तो यकीन मानिए इस बार आपका लुक रहेगा सबसे हटके!

अगर आप कुछ सिंपल पर यूनिक चाहती हैं, तो ये डिजाइन ट्राय कर सकती हैं। इसमें हथेली पर पूजा करती महिला की आकृति बनी होती है। इस डिजाइन को और पर्सनल टच देने के लिए आप इसमें अपने पति का नाम छिपाकर लिखवा सकती हैं। ये डिजाइन बहुत ही ट्रेडिशनल।

अगर आप अध्यात्म से जुड़ी हैं और अपने मेहंदी डिजाइन में कुछ अलग चाहती हैं, तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है। इसमें एक हथेली पर भगवान शिव और पार्वती माता की आकृति बनाई जाती है, जो उनके अटूट प्रेम को दर्शाती है।

आप Karwa Chauth वाली स्टाइलिश मेहंदी भी लगवा सकती है। साथ ही इसमें अपने पति के लिए एक छोटा सा love message भी शामिल कर सकती हैं।

अगर ये आपका first Karwa Chauth है, तो ये डिजाइन आपके लिए ही है। इसमें दूल्हा-दुल्हन की आकृति बनाई जाती है। ये डिजाइन देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी ही आपकी भावनाओं को भी दर्शाती है।

जिन्हें भारी भरकम मेहंदी पसंद नहीं, उनके लिए ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है। इसमें महीन और क्लासी पैटर्न होते हैं, जो हाथों को ग्रेसफुल लुक देते हैं।
Mehndi Bonus Tip:
मेहंदी लगवाने से पहले हाथों को अच्छे से क्लीन कर लें और डिजाइन के बाद कम से कम 6-8 घंटे तक पानी से दूर रखें ताकि रंग गहरा चढ़े।
READ MORE: करवाचौथ पर पाएं चांद जैसी चमक; घर पर बनाएं ये तीन आसान फेस पैक, पार्लर जाने की जरूरत नहीं!