Kapil Sharma: दिल्ली पुलिस ने कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर गोलीबारी की साजिश रचने वाले गैंगस्टर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार किया है। वह गोल्डी ढिल्लों गैंग से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बंधु के पास से एक चीनी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं।
कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर पिछले कुछ महीनों में तीन बार गोलीबारी की घटनाएं हुईं। पहली बार जुलाई में, दूसरी बार अगस्त में और तीसरी बार दिवाली से पहले फायरिंग की गई। इन घटनाओं की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
बंधु मान सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी पूछताछ कर रही है, ताकि अंतरराष्ट्रीय गैंग के कनेक्शन का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद कपिल शर्मा ने कहा था कि वे भारत में कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं करते और इस घटना से उनका हौंसला और मजबूत हुआ है।
गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच बॉलीवुड हस्तियों को धमकियां देने की खबरें आती रही हैं, और इस मामले की जांच जारी है।
READ MORE: 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला सलमान शॉर्ट एनकाउंटर में घायल, पुलिस से भागने की कर रहा था कोशिश