बॉलीवुड की सुपरस्टार Kangana Ranaut (बॉलीवुड क्यून) अब राजनीति में अपना जलवा दिखाने जा रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर अपने जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश के मंड़ी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। Kangana Ranaut ने बॉलीवुड में कितना स्ट्रगल किया है ये कहानी तो आप लोगों ने कई बार सुनी होगी, लेकिन पहली बार कंगना के परिवार ने उनके संघर्ष की कहानी बताई है। मीडिया चैनल आज तक के साथ इंटरव्यू में कंगना के परिवार ने बताया की कैसे कंगना अपने घर वालों के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में अपना सपना पुरा करने आई थी। एक्ट्रेस के परिवार ने बताया कि उन्होनें जीवन में काफी मेहनत की है। उनकी मां ने बताया पहले तो हम डर गए थे लेकिन उनकी कामयाबी ने सारा डर भुला दिया। अब तो पूरे हिमाचल प्रदेश को Kngana Ranaut पर गर्व होता है।
क्यों हुई कंगना घर वालों के खिलाफ
Kngana Ranaut ने अपने कई इंटरव्यू में बताया हैं कि वो गुस्से में घरवालों की मर्जी के खिलाफ बॉलीवुड में अपना करियर बनाना निकली थी। उनके घरवालों की मर्जी थी कि वो पढ़ाई पूरे कर डॉक्टर बनें। कंगना ने बताया कि क्यों वह अपने मन का कर ही थी। मीडिया चैनल आज तक को इंटरव्यू देते वक्त कंगना ने बताया कि, ‘एक छोटे गांव की लड़की भी बड़े-बड़े सपने देखती है। लेकिन गांव में लोग समाज से, खुद की बदनामी से बहुत डरते हैं और आप सभी ने तो देखा ही होगा की उत्तर भारत लोग लड़कियों का खास ख्याल रखते हैं कि उसे घर से दूर नहीं जाना है, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि मेरे लिए उन पाबंदियों को तोड़ना और घर से निकलना अनिवार्य था फिर मैने वही किया।
12 साल की उम्र में ही Kngana Ranaut ने छोड़ा घर
आगे इंटरव्यू में कंगना की मां ने बताया कि वो या उनका परिवार कंगना को सपोर्ट तो करते थें, लेकिन उनके पास टेंशन की वजह भी कई थी। उन्होनें बताया कि, ‘उस समय परिवार को लगा कि छोटे गांव से जाकर हमारी बेटी क्या करेगी। हम एक छोटे से पहाड़ी गांव के रहने वाले लोग, खेतीबाड़ी से अपना गुजारा करने वाले किसान थे और बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो बड़े-बड़े लोग जाते है, बड़े परिवार के लोग, बड़े शहरों में रहने वाले लोग जाते है। इतना कुछ देखने के बाद तो हमें थोड़ी चिंता हुई, लेकिन फिर जल्द ही Kngana Ranaut ने बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया जिसके बाद तो हर किसी को कंगना पर गर्व होने लगा।
शुरुआत में Kangana Ranaut का साथ न दने पर उनकी मां ने कहा कि उस वक्त भी उनका पुरा परिवार साथ ही था, लेकिन एक लड़की होने के कारण से उन्हें डर था। उन्होनें कहा, ‘अगर एक लड़का होता तो बिल्कुल भी किसी बात की चिंता नहीं थी, और बेटी भी तब उस समय 18 साल की थी। अगर 18 साल से थोड़ी भी बड़ी होती या अगर 25 साल की भी होती तो थोड़ी टेंशन कम होती। मगर 18 साल की बच्ची तो मां-बाप के लिए बच्ची ही होची है। सबसे पहले कंगना 15 साल की थी तो घर से बाहर निकली थी’। एक्ट्रेस की मां ने बताया कि 15 साल की उम्र में कंगना ने घर से दूर रहकर 12वीं का पढ़ाई की थी। जब उनका 12वीं में एडमिशन हुआ तभी से उन्होनें घर आना जाना कम कर दिया था।
एक्ट्रेस की मां ने बताया कि बेटी कब करेगी शादी
आगे इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि उनकी मां ने उनके लिए एक बड़ी सी लिस्ट बना रखी थी कि उनके करियर के हिसाब से, उनके लिए लाइफ पार्टनर खोजेंगी। जिसके बाद कंगना की शादी की बात पर उनकी मां ने बोला कि वो जल्दी ही उनकी शादी करवाएंगी। फिर कंगना से पूछा गया कि उन्होंने भी तो 5 साल में अपना परिवार शुरु करने का फैसला किया है तो, एक्ट्रेस ने बताया कि वो ऐसा जरूर करेंगी, लेकिन लड़का बॉलीवुड से तो बिल्कुल नहीं होगा। इसका कारण पुछे जाने पर कंगना ने बताया कि हमारा परिवार और हमारा रहन-सहन बिल्कुल आम लोगों जैसा है।
ये भी पढ़ें- संबोधन के दौरान नाथ परिवार की बहु प्रियानाथ का झलका दर्द