Aayudh

Categories

कमलेश्वर डोडियार पर लगे घूस लेने के आरोप,पहले रेप केस में जा चुके हैं जेल

कमलेश्वर डोडियार

मध्यप्रदेश के एक विधायक हमेशा से ही राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने रहते हैं विधायक प्रदेश के एकमात्र निर्दलीय विधायक होने के साथ साथ सबसे गरीब विधायक भी थे, जिनके अक्सर अधिकारियों को डांटते फटकारते हुए भी विडियो वायरल होते रहते हैं , जी हाँ आप सही समझ रहे हैं हम बात कर रहे हैं भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार की जो विधायक बनने पर पहली बार विधानसभा गाड़ी पर गए थे और तब उन्होंने खूब सुरखियां बटोरी। लेकिन इस बार विधायक पर ऐसे गम्भीर आरोप लगे हैं क्योंकि हमेशा से गरीबों और आदिवासियों के हित की बात करने वाले और अपने आप को उनका मसीहा बताने वाले कमलेश्वर डोडियार पर ही अब घूस लेने का मामला सामने आया है।

कमलेश्वर डोडियार पर लगे 1 करोड़ रूपए मांगने के आरोप

ये आरोप उनके ही क्षेत्र के एक बंगाली डॉक्टर ने लगाए हैं। दरअसल पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि रतलाम जिले के बाजना में एक मोडिकल स्टार चलाने वाले डॉ तपन राय ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर आरोप लगाए हैं कि विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उनसे 1 करोड़ रूपए मांगे हैं। उनका कहना है कि विधायक ने मेडिकल स्टोर चलाने के बदले उनसे ये पैसे मांगे हैं वह लगातार 5 दिन से उन्हें परेशान कर रहे हैं।

डॉ को इस तरह कर रहे परेशान

डॉ बताते हैं कि 19 फरवरी के शाम 4 बजे विधायक का फोन आया कि तुम अवैध रूप से मेडिकल चलाते हो मुझसे मिलो नहीं तो ठीक नहीं होगा। जिसके बाद डॉ अपने एक अंकल के साथ विधायक के पास गए लेकिन गार्ड ने उनसे फोन लेकर बाहर रख लिया और अंकल को भी अंदर नहीं जाने दिया। फिर विधायक ने पूछा कि क्या क्या डिग्री है मैंने बताया फॉर्मासिस्ट हूँ तो उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में नहीं रहने दूंगा। फिर वह धीरे से इशारा करते हैं कि कितने दोगे और मुझसे 1 करोड़ रूपए मांगते हैं। जिसके बाद वह शुक्रवार को मेडिकल स्टोर पर आकर तीन घंटे तक बैठे रहे और मुझसे कहा कि मेरा विधायक प्रतिनिधी आया था तुमने उससे बात क्यों नहीं की तुम्हें मौका दिया था लेकिन अब जेल भेज कर ही मानूंगा। वह उस समय अपने साथ स्वास्थ अधिकारी और बीएमओ को भी लोकर आए थे।

कमलेश्वर डोडियार ने दी सफाई

वहीं आपको बतादें कि इस मामले पर विधायक का कहना है वह डॉ अवैध रूप से मेडिकल चलाता है मैंने उस दिन तीन घंटे उसकी दुकान में धरना दिया था और मेरे पास 20 लाख रूपए लेकर आया तो मैंने कहा कि 1 करोड़ भी दोगे तो नहीं छोड़ूंगा।

यह भी पढ़े- किसान आंदोलन मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट, उठाई ये मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *