Aayudh

Categories

बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर कमलनाथ ने एक्स पर किया ये ट्वीट

मध्य प्रदेश चुनाव जितना पास आ रहा है उतनी ही लोगो में जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है कि अब आगे क्या होने वाला है साथ ही नेताओं का वार पलटवार भी तेज़ हो गया है . हल ही में बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है वहीं ऐसे में बीजेपी ने कमलनाथ के ट्वीट जवाब में कांग्रेस पर निशाना साधा है.

बड़े केंद्रीय नेताओं के नाम भी हैं लिस्ट में शामिल

मध्य प्रदेश में चुनाव समय बेहद नज़दीक है इस कड़ी में सभी पार्टी अपने अपने दावेदारों की लिस्ट जारी कर रही हैं हाल ही में बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की इस लिस्ट में खास बात यह है कि इसमें कुछ बड़े केंद्रीय नेताओं के भी नाम शामिल हैं, जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है .केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। इसको लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने एक्स पर ट्वीट करते हुए बीजेपा पर निशाना साधा है. इसके जवाब में बीजेपी से मुंह की खाए. दरअसल बीजेपी ने जवाब में मीम शेयर करते हुए पलटवार किया.

कमलनाथ ने एक्स पर किया ये ट्वीट

दरअसल हाल ही में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने पर कमलनाथ ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा इस लिस्ट पर एक ही बात फिट होती है नाम बड़े और दर्शन छोटे चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है बीजेपी ना तो 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत रही है ना ही 2024 के लोकसभा चुनाव में तो बड़े नामों पर दाव लगाकर देख रही है .

https://x.com/OfficeOfKNath/status/1706538915489107971?s=20

पहले लिस्ट पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा था अपने को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहाँ से मिलेंगे. बीजेपी आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है. अबकी बार बीजेपी अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी. कांग्रेस बीजेपी से दोगुनी सीट जीतने जा रही है. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है.

बीजेपी ने दिया ये जवाब

इसके जवाब में बीजेपी ने भी एक्स पर मीम के जरिए कहा है कि ‘इतना घबरा क्यों रहे हो?’ साथ ही बीडी शर्मा ने कहा” यह हमारी ताकत है” . कुल मिला कर अब देखा जाये तो दूसरों के ऊपर ऊँगली उठाने वाले कांग्रेस के सामने अब चुनौती है की वो कौन से दमदार लोगों को मैदान में बीजेपी के द्वारा उतारे गए उमीदवारों के सामने खड़ी करती है ?

ये भी पढ़ें- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच मचा बवाल


.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *