Aayudh

Categories

Kalki Dham: कौन हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम जिसे पीएम मोदी से मिली तारीफ

Kalki Dham , आचार्य प्रमोद

उत्तर प्रदेश के संभल में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कल्कि मंदिर का शिलान्यास किया है। संभल ही वह स्थान है जिसका जिक्र भगवान कल्कि के जन्मस्थान के रूप में मिलता है। पीएम ने आज शिलान्यास के कार्यक्रम को दौरान कल्कि मंदिर (Kalki Dham) के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की तारीफ के पुल बांधे। कौन हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम जिसे कांग्रेस पार्टी का बड़ा नेता माना जाता था ?

(Kalki Dham) के पीठाधीश्वर हैं आचार्य प्रमोद

आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम ( Kalki Dham ) ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं इसके साथ ही वह एक बड़े राजनेता भी हैं। आचार्य ने कांग्रेस पार्टी के साथ एक लम्बा वक्त बिताया है। उन्होंने साल 2014 में संभल से लोकसभा चुनाव लड़ा और इसके बाद साल 2019 में वह लखनऊ से पार्टी के लिए चुनाव लड़े थे लेकिन इन दोनों ही चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों ही आचार्य को कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया गया था। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप था।

कल्कि मंदिर की विशेषता

भगवान कल्कि भगवान विष्णु के दसवे अवतार हैं। माना जाता है कि कलयुग के अंत में दुष्टों का विनाश करने भगवान संभल गांव में ही जन्म लेंगे। संभल में बनने वाले इस मंदिर ( Kalki Dham ) में भगवान ते दशावतार के लिए 10 अलग अलग गर्भ गृह बनाए जाएंगे। इस मंदिर में किसी स्टील या लोहे का प्रयोग नहीं होगा। यह मंदिर 5 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है जो 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- पड़ौसी ने काम के बहाने बुला कर की नाबालिग से जबरदस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *