UP की ज्योति मौर्य जैसी कहानी अब MP में भी आई सामने,पति निकला बेबफा
उत्तर प्रदेश की SDM ज्योति मौर्य का मामला देश भर में चर्चित हो रहा है ऐसे में मध्य प्रदेश के देवास से भी हूबहू ज्योति मौर्य जैसा ही एक मामला सामने आया है बस फर्क सिर्फ इतना है कि ज्योति मौर्य केस में पति ने पत्नी को पढ़ाया और अफसर बनने पर पत्नी ने पति को ठुकराया वहीँ देवास के मामले में एक पत्नी ने अपने पति को पढ़ाया और अफसर बनने पर उसे छोड़कर चला गया. पति को पढ़ाने मांजती थी बर्तन दरअसल प्रदेश के देवास की रहने वाली ममता नाम की एक युवती ने बताया कि उसकी शादी 2015 में कमरू नाम के एक युवक से हुई.कमरू अफसर बनना चाहता था तो ममता ने दिन रात मेहनत कर दूसरों के घर के बर्तन मांजे और कमरू को अफसर बनाया. ममता ने कमरू पर आरोप लगाया है कि कमरू ने उसे धोखा दिया है ,कमरू ने अफसर बनने के बाद किसी और महिला के साथ अवैध संबंध बनाये और जब इसका पता ममता को चला तो उसने कमरू का विरोध किया जिसके बाद उसने ममता को परेशान करना शुरू कर दिया. ममता पति की हर प्रकार की प्रताड़ना सहती रही पर उसे छोड़कर नहीं गयी. कमरू ने किया ममता को रखने से इनकार ममता से पीछा छुड़ाने के लिए अब कमरू ने उससे झूठ बोला कि वो प्लाट लेने की सोच रहा है जिसकी बात करने के लिए ममता को अपने मायके जाना पड़ा. ममता को बातों में फसकर मायके भेजकर कमरू रतलाम के मकान पर ताला डाल अपने घर चला गया और जब ममता ने बात करने की कोशिश कि तो उसने ममता को रखने से इनकार कर दिया साथ ही उसे अनपढ़ गवार और बर्तन मांजने वाली भी कहा. SDOP ने करी ममता की मदद ममता के लाख कहने पर भी कमरू उसे स्वीकारने को तैयार नहीं हुआ तो ममता ने SDOP के घर काम किया. SDOP ने ममता की मदद करने एक आवेदन पत्र लिख वाया जिसके बाद उन्होंने कमरू को भी बुलवाकर समझाया और SDOP की समझाईश पर कमरू ने जिंदिगी भर ममता को रखने का वादा किया पर महज 4 महीने बाद ही वो दोबारा ममता को छोड़कर चला गया. नहीं मिलती भरणपोषण की राशी ममता के फ़ोन करने कमरू ने कहा कि अगर ममता उसके घर आई तो वो उसे मरवा देगा .जिसके बाद से ये केस कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट के कहने के बावजूद भी अभी तक कमरू ममता के भरणपोषण के लिए पैसा नहीं देता है.तभी से ममता कोर्ट से न्याय दिलाने ली गुहार लगा रही है.
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed