Aayudh

छा गया है, जुबिन नौटियाल और पायल देव का राम भजन ‘मेरे घर राम आये हैं’.

श्रीराम भजन

जैसे- जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन करिब आ रहा है. वैसे- वैसे राम भक्तों के दिल में हलचल हो रही है। पुरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है, और राम मंदिर के उद्घाटन के समय में देशभर में राममय माहौल बन रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जुबिन नौटियाल और पायल देव का राम भजन ‘मेरे घर राम आये हैं’ लोगों की जुबान पर छा गया है। इसके पहले सबकी जुबान पर था कि ‘राम आएंगे’ लेकिन अब राम आ दए है. अब सबकी जुबान पर यही भजन है कि ‘मेरे घर राम आये हैं’. यही नहीं जुबिन नौटियाल और पायल देव के राम भजन का जादू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी छा गया है।

प्रधानमंत्री ने की राम भजन की तारीफ

उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने राम भजन की उच्चारण की तारीफ करते हुए लिखा, “भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।” प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट के साथ श्रीराम भजन का यूट्यूब लिंक भी साझा किया है, ताकि लोग इसे सुन सकें।

श्रीराम भजन का वीडियो यूट्यूब पर 100 मिलियन के पार

‘मेरे घर राम आये है’ नामक इस भजन का वीडियो यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर चुका है और इसकी लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है। राम मंदिर के उद्घाटन का समय 22 जनवरी है, और इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सहित बड़े नेता और सेलेब्रिटीज़ भी शामिल होंगे। अयोध्या में इस आयोजन की तैयारियाँ पूरी गति से चल रही हैं।

ये भी पढ़े- कैसे हुई सूर्यवंश और रघुकुल की उत्पत्ति, देखिए श्रीराम की सम्पूर्ण वंशावली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *