Jay Bhanushali Divorce: टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज ने शादी के 14 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई-अगस्त 2025 में उनका तलाक फाइनल हो गया है।
कभी टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में गिने जाने वाले जय और माही की जोड़ी को फैंस ‘कपल गोल्स’ के रूप में देखते थे। लेकिन बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी। कहा जा रहा है कि दोनों काफी समय से अलग रह रहे थे और रिश्ते को बचाने की कोशिशें भी नाकाम रही। अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक और बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला कर लिया है।
जय और माही तीन बच्चों के माता-पिता हैं बेटी तारा और दो फोस्टर बच्चे राजवीर और खुशी, जिन्हें उन्होंने 2017 में गोद लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिश्ते में तनाव की शुरुआत भरोसे की समस्याओं से हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। दोनों को आखिरी बार अगस्त 2024 में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर साथ देखा गया था। अब जय अपनी बेटियों के साथ समय बिता रहे हैं, जबकि माही बच्चों के साथ एक नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं।