Aayudh

Japan PM: जापान को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची, पीएम मोदी बोले – रणनीतिक साझेदारी होगी और मजबूत

Japan PM

Japan PM: जापान की संसद ने मंगलवार को साने ताकाइची को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री चुना। 64 वर्षीय ताकाइची ने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की ओर से चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। उन्हें संसद के निचले सदन में 237 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी योशिहिको नोडा को 149 वोट मिले।

साने ताकाइची को जापान की ‘आयरन लेडी’ कहा जाता है। वे पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की करीबी मानी जाती हैं और उनके रूढ़िवादी विचारों को आगे बढ़ाती हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके सामने जापान की आर्थिक मंदी, अमेरिका-जापान संबंधों को संतुलित करना और पार्टी में एकता बनाए रखना जैसी चुनौतियां होंगी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साने ताकाइची को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जापान की प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। भारत-जापान की विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने की प्रतीक्षा है। हमारे रिश्ते इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए अहम हैं।”

साने ताकाइची पहले हेवी-मेटल ड्रमर और बाइकर रह चुकी हैं और राजनीति में आने के बाद उन्होंने आर्थिक सुरक्षा और लैंगिक समानता जैसे अहम पदों पर काम किया है।

READ MORE: दीपावली पर पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश; ऑपरेशन सिंदूर, राम मंदिर और आत्मनिर्भर भारत का किया जिक्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *