मराठी एक्टर और नेटफ्लिक्स की सीरीज जामताड़ा 2 में नजर आए सचिन चांदवाड़े ने 25 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला क्षेत्र की है। पुलिस फिलहाल उनकी आत्महत्या की वजह की जांच कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन 23 अक्टूबर को अपने घर में फंदे से लटके मिले थे। परिवार ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें धुले के एक बड़े अस्पताल में ले जाया गया। इलाज के दौरान 24 अक्टूबर की रात 1:30 बजे उनकी मौत हो गई।
सचिन न केवल एक्टर थे, बल्कि पुणे के एक आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी काम करते थे। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली मराठी फिल्म असुरवन का मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उनकी मौत से मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। पुलिस ने इस मामले में ‘एक्सिडेंटल डेथ’ का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: टीवी की परफेक्ट जोड़ी का टूटा रिश्ता! शादी के 14 साल के बाद अलग हो रहे जय भानुशाली और माही