Aayudh

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकवादियों के बीच संघर्ष; एक जवान शहीद

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में एक जवान शहीद हो गया है। आधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह उधमपुर के एक इलाके में आतंकियों को ढूढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी किया गया था। जिसके बीच मुठभेड़ के दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल गया। अस्पताल में इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। 

जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने और जम्मू-कश्मीर में  आतंकी गतिविधि को साफ करने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। फिलहाल आतंकियों की संख्या और स्थिति का पता साफ तौर पर नहीं चल पाया है। 

इस मुठभेड़ के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में सेना के जवान तैनात कर दिए हैं। साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

जम्मू के आईजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि एसओजी, पुलिस और सेना मिलकर किश्तवाड़ में एक संयुक्त अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद कई घंटे तलाशी की गई और फिर शाम करीब 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई।

READ MORE: छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा; श्रद्धालुओं की कार कुएं में गिरी, 4 की मौत, 3 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *