Jaipur LPG Truck Accident: जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र के पास मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। सावरदा पुलिया के पास गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को एक तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई, जो ट्रक तक फैल गई। आग लगते ही सिलेंडर फटने लगे और जोरदार धमाकों से इलाका दहल उठा। करीब 200 सिलेंडर फटे, जिनकी आवाजें 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
#BREAKING: Major accident near Maujumabad Dudu on the Jaipur-Ajmer highway where a truck with many LPG Gas Cylinders overturned. Many loud explosions heard in the area one after another. Many other vehicles also impacted. Traffic on highway stopped. Rescue Ops are underway. pic.twitter.com/wqCd5sHL2a
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 7, 2025
कुछ सिलेंडर खेतों में 500 मीटर तक जा गिरे। हादसे में टैंकर चालक जिंदा जल गया। ट्रक में कुल 330 सिलेंडर थे, जिनमें से ज्यादातर फट गए। आग बुझाने में दमकल की 12 गाड़ियों को 3 घंटे लगे।
हादसे की वजह बताई जा रही है कि आरटीओ वाहन को देखकर घबराए टैंकर चालक ने अचानक ढाबे की ओर गाड़ी मोड़ दी, जिससे सामने खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।
घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने घटना पर दुख जताया और राहत कार्यों की निगरानी की। अभी भी मौके पर फायर ब्रिगेड तैनात है। तीन लोगों की तलाश जारी है।
READ MORE: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से 3.66 लाख हटाए गए मतदाताओं की जानकारी मांगी