लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां अपने अतिम दौर में चल रही हैं ऐसे में सभी राजनेतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज़ कर ली हैं। इसी बीच तुलसी पीठाधाश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आगामी चुनावों को लेकर बड़ा भविष्यवाणी कर दी है। इस के पहले भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जगद्गुरु ने भविष्यवाणी की थी जो एक दम सही साबित हुई तो इस बार भी जगद्गुरू की भविष्यवाणी सही साबित हो जाएगी।
जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने की भविष्यवाणी
पद्मभूषण तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य अक्सर राजनीति को लेकर और हिंदूत्व को लोकर बयान देते रहते हैं। हालही में वह मध्य प्रदेश स्थित मैहर धाम में माता रानी के दर्शन करने के लिए पहुँचे थे जहां उन्होंने शारदा ज्ञान पीठ पुरुस्कार मां के चरणों में समर्पित किया। इसी दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव किस के नाम होने वाला है इसे लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। वह कहते हैं कि मैं आज व्यक्तिगत रूप से बहुत प्रसन्न हूँ, क्योंकि पहली बार किसी मां शारदा के उपासक को ज्ञान पीठ पुरस्कार मिला है इस लिए इसे मां के चरणों में समर्पित कर रहा हूँ। वह आगे लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के 370 पार होने की भविष्यवाणी करते हैं साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कहते हैं कि उसका कोई प्रभाव नहीं होगा।
पहले भी सही निकली है भविष्यवाणी
यह पहली बार नहीं है जब रांभद्राचार्य चुनावी भविष्यवाणी कर रहे हैं इसके पहले भी उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय पर भविष्यवाणी की थी। उन्होंने मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार आने की भविष्यवाणी की थी जो की सही निकली। प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई लेकिन क्या विधानसभा चुनाव की ही तरह उनकी लोकसभा चुनाव को लेकर की गई भविष्यवाणी भी सच साबित होगी।
यह भी पढ़ें- GDA के अधिकारियों को मिली एक बड़ी सौगात देखिए पूरी लिस्ट