Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शामिल जिला अस्पताल विक्टोरिया एक बार फिर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवालों के घेरे में पहुंच गया है। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चूहों के खुलेआम घूमने और मरीजों के बेड के आसपास आतंक मचाने का मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि आईसीयू में भर्ती एक मरीज के परिजनों ने चूहों को बेड के पास दौड़ते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने इस पूरी स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चूहे मरीजों के आसपास बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि आईसीयू जैसे संवेदनशील वार्ड में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
READ MORE: IHM भोपाल ने बनाया भारत का सबसे लंबा सैंडविच, 100% जीरो-वेस्ट मॉडल से रचा रिकॉर्ड
ICU वार्ड में चूहों की मौजूदगी ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था और संक्रमण नियंत्रण प्रणाली की पोल खोलकर रख दी है। जिस जगह गंभीर मरीजों का इलाज होता है, वहां इस तरह की लापरवाही सीधे तौर पर मरीजों की जान को खतरे में डाल रही है।
यह मामला इसलिए भी ज्यादा गंभीर हो जाता है क्योंकि हाल ही में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को चूहों द्वारा कुतरे जाने का मामला भी सामने आ चुका है। बावजूद इसके, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना अब सवालों के घेरे में है।
इस पूरे मामले का वीडियो समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ने जारी किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है।
READ MORE: सागर में कथित लव जिहाद का मामला; प्रेम प्रसंग के विरोध पर दलित परिवार को किया आग के हवाले, दो की मौत