Israel-Hamas Ceasefire: दो साल से जारी इजरायल और हमास के बीच के संघर्ष में अब शांति की पहली किरण दिखने लगी है। काहिरा में हुई बातचीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-बिंदुओं वाली शांति योजना पर आधारित समझौता हुआ। इसके तहत गाजा संघर्षविराम का पहला चरण लागू किया जाएगा।
ट्रंप ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया और कतर, मिस्र, तुर्की को मध्यस्थता के लिए धन्यवाद दिया। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी इसे कूटनीतिक सफलता और नैतिक जीत करार दिया है।
इस समझौते के तहत हमास 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद बंदी बनाए गए 48 इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा, जिनमें से लगभग 20 जीवित होने की उम्मीद है। बदले में इजरायल सैकड़ों फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा, जिनमें महिलाएं, बच्चे और आजीवन कारावास के कैदी शामिल हैं।
संघर्षविराम की शर्तों के अनुसार, दोनों पक्ष हवाई और तोपों से गोलाबारी रोकेंगे और सेना अपनी जगह स्थिर रहेगी। व्हाइट हाउस ने कहा है कि सभी बंधकों की रिहाई के बाद इजरायल 250 आजीवन कैदियों और 1,700 गाजावासियों को भी छोड़ेगा।
अब सभी की नजरें इस शांति समझौते के पूरे लागू होने पर टिकी हैं।