Aayudh

Israel Gaza Tension: इजरायल ने गाजा पर फिर किया एयरस्ट्राइक, 30 से ज्यादा लोगों की मौत

Israel Gaza Tension

Israel Gaza Tension: गाजा में सीजफायर के बीच इजरायल ने मंगलवार को फिर हवाई हमला किया। इसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गाजा सिटी, खान यूनिस, बेत लहिया और अल-बुरैज जैसे घनी आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाया गया। अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है।

इजरायल का कहना है कि हमास ने सीजफायर तोड़कर गाजा में तैनात इजरायली सैनिकों पर हमला किया, जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई। वहीं, हमास ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उसने कोई हमला नहीं किया और वह शांति समझौते का पालन कर रहा है।

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इजरायल और हमास के बीच कुछ ही दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में शांति समझौता हुआ था। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने समझौते की शर्तें तोड़ी हैं और बंधकों के शव लौटाने में भी धोखा दिया है।

रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज़ ने चेतावनी दी कि हमास ने “रेड लाइन” पार की है और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। दूसरी ओर, हमास ने दावा किया कि इजरायल के लगातार हमलों के कारण शव खोजने और लौटाने में कठिनाई हो रही है।

READ MORE: चक्रवात मोन्था की तबाही: आंध्र-ओडिशा में तेज हवाएं, भारी बारिश; तीन की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *