मध्य प्रदेश में कांग्रेस के टिकट बटवारे के बाद से ही पार्टी के खिलाफ विरोध , प्रदर्शन और नेताओं का बगावती तेवर देखने को मिल रहा है। कहीं कार्यकर्ता नारेबाजी कर सड़को पर उतर आए , कभी कमलनाथ के बंगले का घेराव किया तो कभी पुतले फुके गए। सिर्फ कार्यकर्ता पार्टी से नाराज़ नहीं है बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ भी एक दूसरे से नाराज़ लग रहे है।
दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ पर उठाए सवाल
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हाल ही में एमपी में सपा को एक भी सीट न देने को लेकर एक बयान दिया था। उनका कहना था कि I.N.D.I.A. गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है न की राज्य चुनाव के लिए इसके साथ ही अखिलेश पर टिप्पणी भी की । कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर की गई टिप्पणी पर सफाई तो दी ही पर कमलनाथ पर भी सवाल खड़े कर दिए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ,”कमलनाथ ने जो कहा वो पता नहीं कैसे कह दिया। किसी को भी किसी के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए”।
एक दूसरे पर टिप्पणी कर रहे कांग्रेस के ये कद्दावर नेता
आपको बता दें कि , कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह काफी समय से लगातार एक दूसरे पर टिप्पणी करते आ रहे है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई जिसमें कमलनाथ लोगों को दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो कहते नज़र आए। जिसके बाद दिग्विजय सिंह काफी नाराज़ नज़र हो गए और कमलनाथ पर ज़ुबानी वार करने लगे। इतना ही नहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एमपी में कांग्रेस के वचनपत्र की घोषणा के दौरान भरे मंच पर तू तू मैं मैं करते नज़र आए थे। इसका भी वीडियों खूब वायरल हुआ। कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की इस ज़ुबानी जंग पर विपक्षी दल चुटकी ले रहे है।
ये भी पढ़े – एक के बाद एक सभी पार्टीयां छोड़ रही, इंडिया गठबंधन का साथ