Aayudh

क्या कांग्रेस पार्टी सपा के साथ साथ आम आदमी पार्टी को भी दे रही धोखा

मध्य प्रदेश के विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी सक्रीय नज़र आ रही है। इसी बीच प्रदेश में आप को बड़ा झटका लगा है, दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की प्रदेश में मौजूदगी के बावजूद भी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जिसके कारण अब इंडिया एलाइंस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

आप कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एक साथ कई नेताओं ने पार्टी से इस्तिफा दे दिया, और कांग्रेस में शामिल हो गए है. ये घटना तब हुई जब मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल खुद मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे थे. इस घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के कई नेताओं ने इंडिया एलाइंस पर सवाल खड़े कर दिए है. आप पार्टी के कई नेताओं को दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस मे शामिल कराया. इन नेताओं में आम आदमी के कुछ बड़े नेता भी शामिल है. इसमें सबसे अधिक इछावर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की संख्या है.

चुनाव से पहले ही इंडिया एलाइंस में पड़ी दरार

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इंडिया गठबंधन बनने पर कई बड़े बड़े दावे किए थे. लेकिन पुरी तरह से बनने के पहले ही इंडिया एलाइंस बिखरते हुए दिख रहा है. सबसे पहले सपा ने कांग्रेस पार्टी को धोखेबाद पार्टी बोला उसके बाद अब लग रहा कि जल्द ही आप भी इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ देगी.

वैसे तो इस मामले में भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना देना नही है, लेकिन बीजेपी के नेता बहुत खुश है. क्योंकि भाजपा के सभी विरोधी आपस में ही लड़ रहे है. ये सब देखने के बाद एैसा लग रहा है कि अब ज्यादा दिन तक यह गठबंधन चलने वाला नही है.

ये भी पढ़े- INDIA एलाइंस में पड़ी दरार , अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *