Aayudh

Categories

आसिम मुनीर के CDF बनने के रास्ते में रुकावट, शहबाज शरीफ की लंदन यात्रा असली वजह?

आसिम मुनीर

पाकिस्तान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का सुप्रीम पद यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनाने की प्रक्रिया अभी अटकी हुई है। संसद ने 12 नवंबर को 27वां संविधान संशोधन पास कर CDF पद बनाया था, जो तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाएगा और परमाणु हथियारों की कमान भी इस पद पर रहेगी।

आसिम मुनीर को CDF बनाने के लिए 29 नवंबर तक नोटिफिकेशन जारी होना था, लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस पर अभी तक साइन नहीं किया। इससे पहले वे 26 नवंबर को बहरीन और 27 नवंबर को लंदन रवाना हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पीएम ने जानबूझकर खुद को इस प्रक्रिया से दूर रखा ताकि उन्हें मुनीर की नई नियुक्ति पर साइन न करना पड़े।

READ MORE: दिल्ली कार ब्लास्ट: NIA ने कश्मीर में चलाया तलाशी अभियान, आतंकियों के नेटवर्क की तलाश

पूर्व सुरक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि अगर मुनीर को औपचारिक रूप से CDF बनाया जाता है, तो उनकी ताकत बढ़ने के कारण भारत के साथ तनाव बढ़ने की संभावना हो सकती है।

चीफ ऑफ स्टाफ की जगह बने CDF पद के तहत पुराने चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी शाहिद शमशाद मिर्जा 27 नवंबर को रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद आसिम मुनीर का नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं हुआ है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि CDF की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पीएम शहबाज शरीफ के लंदन से लौटने के बाद नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। जानकारों के अनुसार, नोटिफिकेशन में देरी तकनीकी वजह से है, और मुनीर की नियुक्ति पर कोई खतरा नहीं है।

READ MORE: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू; पीएम मोदी बोले – विपक्ष नारे नहीं, नीति पर दे जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *