Aayudh

Categories

Poonam pandey: क्या पूनम पांडेय की मौत की वजह है सर्वाइकल कैंसर

पूनम पांडेय , सर्वाइकल कैंसर

आज सुबह ही बॉलीवुड अभीनेत्री और मॉडल पूनम पांडेय की मह़ज 32 साल की उम्र में मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण हो गई है।पूनम पांडेय की मौत की जानकारी को लेकर उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया गया था। जिसमें फैंस से प्राईवेसी बनाए रखने का अपील भी की गई थी।

पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैंसर से मौत

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडेय की मौत सर्वाइकल कैंसर से होने की खबर उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर दी गई थी। खबरों की माने तो उनकी बहन ने भी सूत्रों को ये जानकारी दी थी। लेकिन आपको बतादें कि अब उनकी बहन सहित उनके पूरे परिवार में किसी का कॉल नहीं लग रहा है। वहीं एक्ट्रेस की टीम के लोगों का भी फोन स्विचऑफ आ रहा है जिसके बाद अब हर कोई इस मामले की जानकारी को लेकर पुष्टी की कामना कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस कुछ दिन पहले ही एक पार्टी में कैप्चर हुई थी उन्होंने अपने आप को फिट भी बताया था ऐसे में अचानक से उनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।

ऐसा है सर्वाईकल कैंसर

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में इस कैंसर के 123,000 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि 77,000 मौत हुईं। इस साल के अंतरिम बजट में भी सरकार द्वारा सर्वाइकल कैंसर का जिक्र किया गया है और सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण करवाने की भी बात की गई। जिसमें 9 से 14 साल की लड़कियों का टीकाकरण मुफ्त किया जाएगा। यह कैंसर महिलाओं में होने वोले कैंसर में चौथा सबसे बड़ा कैंसर है और भारतीय महिलाओं में पाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है।

यह भी पढ़ें- Jharkhand: चंपई सोरेन के सीएम बनने के साथ ही हो गया ये बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *