Highlights
- भोपाल नगर निगम में 240 मीटर लंबी नाली में 16 टन सरिया लगाने का दावा
- इंजीनियर ने बिना साइट विजिट 13 लाख रुपये का बिल पास कराने की कोशिश की
- स्थानीय लोग और पार्षद शिकायत करने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
भोपाल नगर निगम से एक बड़ा लोहा घोटाला सामने आया है। वार्ड-53 में भेल संगम कॉलोनी की केवल 240 मीटर लंबी और 3 फीट चौड़ी नाली के निर्माण में भारी अनियमितता पाई गई। रिकॉर्ड के अनुसार, इस नाली में 16,139 किलोग्राम सरिया इस्तेमाल होने का दावा किया गया, जबकि ऐसा होना मुमकिन ही नहीं है।
13 लाख रुपये का बिल पास कराने की कोशिश
मामले में निगम के असिस्टेंट इंजीनियर पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने बिना साइट विजिट किए 13 लाख रुपये का बिल पास कराने का प्रयास किया। शिकायत के बाद 5 दिसंबर को उन्हें नोटिस जारी किया गया और 8 दिसंबर को साइट का निरीक्षण भी हुआ। हालांकि, अब तक निगम कमिश्नर को कोर कटिंग रिपोर्ट नहीं दी गई है।
छोटी नाली में इतनी सरिया लगना नामुमकिन
स्थानीय लोगों और पार्षदों का कहना है कि इतनी छोटी नाली में 16 टन से अधिक सरिया लगना असंभव है। उनका आरोप है कि यह पैसा केवल कागजों पर खर्च दिखाया गया और असल काम में सरिया की खपत बहुत कम हुई होगी।
अधिकारियों की भूमिका पर सवाल
मामले की जांच जारी है और निगम प्रशासन ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्षदों ने सख्त कार्रवाई और बर्बाद किए गए पैसे की वसूली की मांग की है।
पहले भी सामने आ चुके मामले
भोपाल नगर निगम में पहले भी विकास कार्यो में अनियमितता सामने आ चुकी है। इस बार घोटाला महंगे लोहा की खपत से जुड़ा है। अगर जांच में गड़बड़ी साबित हुई, तो बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।