IPL सीजन का 38वां मैच आज मुंबई और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स से मिली पिछली हार का बदला चुकता करने मैदान पर उतरेगी।
जीत का चौका लगाकर बदला लेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई की टीम ने अपने पिछले चार मैच में से तीन मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में वापसी कर ली है,लेकिन राजस्थान से मिली पिछले मैच में हार का बदला लेकर आज जीत का चौका लगा पाएंगी मुंबई इंडियंस। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में 7 मैच खेले है,जिसमें से 6 मैच जीतकर वह अंकतालिका के शीर्ष पर विराजमान है। वही मुंबई इंडियंस की टीम को इस टूर्नामेंट में 7 मे से 4 मैच मे हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम 6 अंक के साथ सातवें पायदान पर है,लेकिन अगर वह आज राजस्थान को हराकर जीत दर्ज करती है तो वह टॉप 4 की दौड़ में जगा बना सकती है।
सूर्या की चमक या बटलर का जोश
इस सीजन की शुरूआत में खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की टीम ने अपने पिछले चार मैच में से तीन में जीत दर्ज कर शानदार वापसी की है। रोहित,किशन और सूर्यकुमार ने टीम को मजबूती दी हैं,लेकिन कप्तान पंड्या और तिलक वर्मा अभी तक कुछ खास नही कर पाये है। वहीं यदि हम राजस्थान की टीम की बात करें तो इस टीम ने टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। बटलर,सैमसंग और राजस्थान की टीम के टॉप स्कोरर रहे रियान पराग ने शानदार आक्रामक पारियां खेली है।
जयपुर मे हैड टू हैड
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक जयपुर के स्टेडियम में हैड टू हैड सात मैच खेले हैं जिसमें से राजस्थान की टीम ने पांच मैच में जीत दर्ज की है,जबकि मुंबई की टीम को दो मैच में जीत नसीब हुई है। मुंबई के खिलाफ राजस्थान की टीम के आकड़े बहुत दमदार हैं,लेकिन क्या मुंबई की टीम आज का मैच जीतकर अपनी हार का बदला चुकता करेंगी।