IPL सीजन का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली और गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6-6 मुकाबले खेले है।अंकतालिका की बात करें तो गुजरात की टीम 6 मैच मे 3 जीत के साथ छठवें पायदान पर है तो वही दिल्ली की टीम 2 जीत के साथ नवें पायदान पर है।
गुजरात की निगाहें प्लेऑफ पर
गुजरात की टीम निरंतरता हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है। अपने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ मिली आखिरी बॉल पर जीत के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को राहत की सांस के साथ एक नई ऊर्जा मिली होगी। आज फिर एक बार जीत की निरंतरता की लय को कायम रखने अपने होम ग्राउंड पर उतरेगें गुजरात के टाइटंस तो वही दूसरी ओर अपने पिछले मैच में मिली जीत को निरंतर रखते हुए मैदान फतेह की तैयारी से उतरेगे दिल्ली के दिलेरे।
डेथ ओवर में गेंदबाजी बड़ी चुनौती
दिल्ली और गुजरात की डेथ-ओवर में गेंदबाजी काफी अलग है। जहां एक तरफ दिल्ली ने इस सीजन में 16-20 के बीच सबसे अधिक 13.8 रन प्रति ओवर लुटाए है,तो वहीं गुजरात ने अंतिम पांच ओवरों में केवल 9.96 रन प्रति ओवर दिए हैं। दिल्ली को डेथ ओवर्स में केवल में केवल 9 विकेट मिले हैं तो वहीं गुजरात ने दूसरे सबसे अधिक 14 विकेट विकेट हासिल किए है।
IPL सीजन में हैड टू हैड
अभी तक IPL सीजन में दोनों टीमों के बीच हैड टू हैड 3 मैच खेले गए है। जिसमें 2 मैच मे गुजरात को जीत मिली है तो वही 1 मैच में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की हैं। आकड़ो के हिसाब से तो दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है,लेकिन देखना होगा आज किसका जलवा कायम रहता है।
यह भी पढ़े- IPL आईपीएल के इतिहास में राजस्थान ने हासिल की सबसे बड़ी जीत