Aayudh

IPL-हार की हैट्रिक को रोकेगे चेन्नई के किंग्स? 

IPL

ipl-सीजन का 22वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई  के एमए चिदमबरंंम् स्टेडियम में खेला जाएगा । लगातार दो हार के बाद घरेलू मैदान पर जीत की तलाश में उतरेंगी चेन्नई। तो क्या दूसरी ओर अजेय रथ पर सवार कोलकाता की टीम लगाएगी जीत का चौका। जबरदस्त फॉर्म में चल रही कोलकाता की टीम ने अपने पिछले मैच में ही इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर बनाया है।  

IPL-कोलकता लगा पाएंगी जीत का चौका

चेन्नई की टीम जहां एक ओर लय की तलाश में है।तो वही दूसरी ओर जबरदस्त फार्म में दिख रही है कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम। कोलकाता की टीम ने इस सीजन मे शानदार प्रदर्शन के साथ आगाज किया है और वह मैच दर मैच ओर तेजी से निखर कर सामने आ रही है। कोलकाता लगातार तीन जीत के साथ अंक तालिका मे दूसरे स्थान पर विराजमान है यदि वह आज का मैच जीतती है तो अंक तालिका मेंं शीर्ष पर पहुंच जाएगी। वही दूसरी ओर खराब प्रदर्शन से जूझ रही,चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आज अपने घरेलू ग्राउंड पर हार की हैट्रिक से बचते हुए जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगी। शिवम दुबे के अलावा बैटिंग लाइन में देखा जाए तो  कप्तान गायकवाड़ सहित सभी बल्लेबाज लगातार फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं।

IPL-सीजन में हैड टू हैड 

IPL-इतिहास में अभी तक चेन्नई औऱ कोलकाता दोनों टीमों के मध्य 29 मुकाबलेंं खेले गए है। जिसमें से 18 मैचो में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 10 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीते है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। यदि दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचो के नतीजे देखे तो चेन्नई की टीम ने 3 तो कोलकाता की टीम ने 2 मैच जीते है। पिछले आकड़ो को देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं । लेकिन जबरदस्त फॉर्म में चल रही कोलकाता की टीम को देखते हुए लग रहा है कि आज चेपक की पिच पर एक बार फिर ढेर रन बनने की उम्मीद हैं।

यह भी पढ़े-IPL: राजस्थान के विजय रथ को रोक पाएंगी बेंगलुरू ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *